संसद के केंद्रीय कक्ष में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कई संसद सदस्यों, पूर्व सांसदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव पी.सी. मोदी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में निकाली गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रोफाइल वाली एक पुस्तिका समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भेंट की गई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमण ने 31 मई 1991 को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्र के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में किया था।
Next Post

आजादी के अमृत महोत्सव पर राइजिंग उत्तराखंड 2022 की विशिष्ट प्रदर्शनी 7 से 9 जुलाई तक

देहरादून: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तराखंड में राइजिंग उत्तराखंड 2022 नामक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। बुधवार को यह जानकारी राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से एक बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया […]

You May Like