सम्मेलन के माध्यम से प्रबुद्ध वर्ग में पैठ बनाएगी भाजपा

News Hindi Samachar

गोरखपुर। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी के क्रम में भाजपा अब हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन करके प्रबुद्ध वर्ग में अपनी पैठ बनाएगी। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत महानगरों में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को होगी। जिलों में 6 से 20 सितंबर तक होने वाले इस सम्मेलन के लिए वक्ताओं के नाम तय कर लिए गए हैं।

भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ धमेंद्र सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की दृष्टि से संगठन स्तर पर व्यापक तैयारी चल रही है। इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुसार विधानसभा वार 5 सितंबर शिक्षक दिवस से 20 सितम्बर तक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करना है। गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 जिलों के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की तिथि तय कर दी गई है। क्षेत्र स्तर पर संयोजन के लिए क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह हर जिले में संयोजक व सह संयोजक इस काम को गति देंगे। विधानसभा स्तर पर भी संयोजक और सह संयोजक को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की क्षेत्र और जिले की टीम भी लगेगी।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन के अनुसार 5 सितंबर शिक्षक दिवस को प्रदेश के सभी महानगरों में प्रबुद्ध सम्मेलन होना है। इसी क्रम में गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र का प्रबुद्ध सम्मेलन शिक्षक दिवस पर सिविल लाइन स्थित वैष्णवी लान में आयोजित होगा। इस सम्मेलन को बतौर वक्ता महराजगंज के सांसद और भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री पंकज चैधरी संबोधित करेंगे।

Next Post

बनारस में 7 दिनों में 10 अपराधियों पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट

बनारस। बनारस में केवल 7 दिनों के अंदर अंदर 100 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, इसे वाराणसी रिकॉर्ड की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस का तो कहना है कि आने वाले दिसंबर माह तक 500 से अधिक अपराधियों पर यह गैंगस्टर एक्ट लग चुका होगा। […]

You May Like