सेवानिवृत्ति पर दीवान सिंह बिष्ट को दी गई विदाई

News Hindi Samachar

नैनीताल। सूचना विभाग नैनीताल मे तैनात दीवान सिह बिष्ट तकनीकी सहायक 39 वर्ष 7 माह की सेवा करने के उपरान्त आज सेवानिवृत्त हो गये है। दीवान सिह बिष्ट के सेवानिवृत्त होने पर जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
अपने सम्बोधन मे अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट ने कहा कि दीवान सिह बिष्ट एक ईमानदार, कर्मठ एवं जूझारू कर्मचारी थे। वे अपने कार्याे के प्रति संवेदनशील एवं सजग थे। उन्होने कहा श्री बिष्ट के सेवानिवृत्त होेने से कार्यालय मे उनकी कमी खलेगी। उन्होने श्री बिष्ट को सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी व उनके स्वस्थ, निरोगी रहने तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने सम्बोधन मे दीवान सिह बिष्ट ने कहा कि सूचना विभाग उनका परिवार था उन्होने अपने कार्याे के प्रति संवेदशीलता के साथ कार्य किया। उन्होने कहा 39 वर्ष 7 माह की सेवा सूचना विभाग मे पूर्ण की है तथा सेवा के दौरान सभी का सहयोग मिलता रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, पत्रकार चन्द्रेश बिष्ट, मोहन फुलारा,एमसी जोशी, प्रकाश पाण्डे, आन सिह, पवन नेगी, दीवान गिरी गोस्वामी, भुवन चन्द्र, उमेद सिह जीना, अमर सोनकर आदि उपस्थित थे।

Next Post

देश को दहलाने की साजिश कर रहे संदिग्ध को किया गिरफ्तार

#दिल्ली पुलिस द्वारा आतंकी साजिश का पर्दाफाश किए जाने के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने अबतक 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादियों में इरफान शेख और पहले पकड़े गए दो आतंकवादियों जाकिर हुसैन शेख और रिजवान मोमिन के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला चल रहा है। मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस […]

You May Like