सैकड़ों किसानों ने किया राजभवन कूच

News Hindi Samachar

पुलिस ने हाथीबड़कला चैकी पर रोका
सभा आयोजित कर सरकार पर बसे किसान
कृषि कानूनों को निरस्त करते करने के लिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

देहरादून:  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में किसानों के समर्थन में राजभवन कूच किया। हालांकि प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला चैकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहीं सड़क में बैठ गए और वहां एक सभा का आयोजन किया।

इससे पहले किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए प्रदर्शनकारी गांधी पार्क के सामने एकत्रित हुए। उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी दिलाराम चैक से होते हुए जब न्यू कैंट रोड पहुंचे, तो पुलिस में बैरिकेडिंग लगाकर संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को वहीं रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है।

Next Post

कांग्रेसियों ने दी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि

देहरादून: उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी मुख्यालय में कांगे्रस कार्यकर्ताआंे ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयन्ती के अवसर पर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस हम सबके आदर्श थे और हमें उनके पदचिन्हों में चलकर […]

You May Like