सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर हिमाचल ने रचा इतिहास

News Hindi Samachar

धर्मशाला: हिमाचल क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के क्वालीफाई करने वाले हिमाचल ने फाइनल तक का सफर बिना कोई मैच हारे तय किया है। कोलकाता के इडन गार्डन में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल ने पंजाब की टीम को 13 रनों से शिकस्त देकर यह इतिहास रचा है। अब पांच नवम्बर को फाइनल में हिमाचल का मुकाबला मुबंई और सौराष्ट्र के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ होगा। इससे पूर्व हिमाचल ने पहली बार नॉकआउट रांउड के लिए क्वालीफाई किया था। ग्रुप-डी के लीग दौर में एचपीसीए की टीम के पहले दो मैच रद्द हो गए थे जबकि टीम ने शेष सभी मैच जीतकर नाॅकआउट रांउड में अपनी जगह पक्की की थी।

एचपीसीए ने लीग रांउड में बिहार, सौराष्ट्र, बड़ौदा और नागालैंड के खिलाफ मैच खेले थे जिनमें सभी मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है। हिमाचल की टीम ने एक नवंबर को क्वार्टरफाइनल मैच में बंगाल की टीम को चार रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

वीरवार को खेले गए सेमीफानल मैच में हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन बनाकर पंजाब को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पंजाब की टीम लक्ष्य से 13 रन पीछे रह गई।

उधर इस उपलब्धि के लिए एचपीसीए की ओर से एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी सिंह ने खिलाड़ियों सहित स्टाफ सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए के लिए यह बड़े गर्व का समय है। पहली बार इस प्रतियोगिता के लि क्वालीफाई करने वाली हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Next Post

मुख्यमंत्री से बिजली सस्ते दामों पर मुहैया कराने को मोर्चा ने किया आग्रह

देहरादून: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मा.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर  प्रदेश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय विद्युत उपभोक्ता को महंगी बिजली से निजात दिलाने एवं लाइन लॉस कम कराने को लेकर को ज्ञापन सोफा द्य  धामी ने सचिव, ऊर्जा […]

You May Like