सोशल मीडिया पर भी छायी उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

News Hindi Samachar

देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून में शुक्रवार  से शुरु हुई उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की धूम वैश्विक व्यापारिक गलियारों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छायी रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड पहुंचते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट नंम्बर एक  पर ट्रेंड करने लगा।

इसके साथ ही डेस्टीनेशन उत्तराखण्ड भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहा। खास बात यह है कि इन हैशटैग की ट्रेंडिंग 12 घंटों तक लगातार बनी रही। उत्तराखण्ड के साथ ही देश की बड़ी हस्तियों व उद्योग समूहों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मस पर इस इन्वेस्टर्स समिट के पक्ष में अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए ट्रेंड को अपना समर्थन दिया।

देहरादून में आयोजित इस निवेशक सम्मेलन में देश के साथ विदेशी उद्योग समूहों के प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। उत्तराखण्ड में इतने बड़े स्तर पर पहली बार सीएम धामी के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है जो और भी खास तब बन गया जब समिट के पहले दिन ही ₹44 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू की ग्राउंडिंग हो गई। निवेश के माध्यम से उत्तराखण्ड के विकास को जो नई गति मिलने की उम्मीद है उसमें इन्वेस्टर्स समिट पहले दिन खरा उतरा है।

Next Post

आधे दाम पर वाहन दिलवाने का झांसा देकर 30 लाख ठगी

किच्छा: सरकारी योजना का लाभ दिला आधे दाम पर वाहन दिलवाने का झांसा देकर जालसाजों ने 30 लाख रुपये ठग लिए। वाहन न मिलने पर जब पैसे वापस मांगे तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलभट्टा पुलिस ने तीन के […]

You May Like