स्टेट कोविड कंट्रोल रूम के नंबर पर डायल करने पर बोल रहा कम्प्यूटर, ‘आपके द्वारा डायल किया गया नंबर उपयोग में नहीं है’

News Hindi Samachar
हल्द्वानी:  राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की लहर की चेतावनी है। राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजधानी देहरादून में बनाए गए स्टेट कोविड कंट्रोल रूम का नंबर 0135-2609500 सेवा में नहीं है, जो कोरोना से जंग में स्वास्थ्य विभाग की हकीकत दर्शाता है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने कोविड-19 गाइड लाइन जारी कर दी है। वहीं, राज्य में कोरोना लहर की चेतावनी दे दी गई है और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना महामारी से निपटने के हवाई दावे कर रही है जबकि हकीकत इससे इतर है। हालात यह हैं कि स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून में स्टेट कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसका एक नंबर 0135-2609500 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके कोरोना संक्रमण से जुड़े तथ्य जैसे लक्षण, उपचार, सावधानी आदि की जानकारी दिए जाने का दावा किया था। अमृत विचार की टीम ने इसकी पड़ताल की तो स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुल गई। स्टेट कोविड कंट्रोल रूम का नंबर सेवा में ही नहीं है। यदि नंबर डायल किया जा रहा है तो फोन पर यह नंबर उपयोग में नहीं है, का संदेश आ रहा रहा है। ऐसे में जब पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है, चारधाम यात्रा सिर पर है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हजारों-लाखों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
Next Post

दस लाख की नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून:  ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत एसटीएफ ने नशा तस्करों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। हालही में एसटीएफ ने हरिद्वार जिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने दस लाख रुपये की नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। आरोपी […]

You May Like