हरिद्वार: नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

News Hindi Samachar

हरिद्वार: एसटीएफ ने नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न कंपनियों की करीब 25 लाख रुपए कीमती नकली एंटीबायोटिक दवाइयां व नकली दवाइयां बनाने में प्रयोग किए जाने वाले 25 लाख रुपए से ज्यादा कीमती कच्चे माल की बड़ी खेप बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि विगत काफी समय से एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में नकली दवाइयां के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर गोपनीय तौर पर जानकारी इकट्ठी की गई। जिस पर आज एसटीएफ को नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर एमटीएफ टीम को कार्रवाई के लिए हरिद्वार भेजा गया।

एसटीएफ द्वारा जनपद हरिद्वार स्थित ग्राम मतलबपुर में घर स्थित फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें नकली रैपर कच्चा माल़ इत्यादि बरामद किए हैं। थाना गंगनहर क्षेत्र में गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मतलबपुर थाना गंगनहर को नकली दवाओं के साथ लगभग 25 लाख की नकली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा बताया गया की वह यह दवाइयां कोरियर के माध्यम से अलग अलग राज्यों में भेजते हैं।

छापे में बरामद नामी कंपनियों की दवा की कीमत 25 लाख से ज्यादा व कच्चे माल की कीमत भी लगभग 25 लाख से ज्यादा है। एसटीएफ द्वारा मौके पर कार्रवाई जारी है साथ ही अन्य व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है जिनके द्वारा इस फैक्ट्री में नकली दवाइयां बनाने में अभियुक्त का सहयोग किया जा रहा था तथा अभियुक्त के अपराधी इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

Next Post

उपचुनावः भाजपा, कांग्रेस से दिग्गजों के बागेश्वर पहुंचने से सियासी पारा चढ़ा

बागेश्वर: 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान की तारीख नजदीक आते ही भाजपा, कांग्रेस ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। इस बीच बागेश्वर में दिग्गजों ने भी डेरा डाल दिया है। भाजपा से तीन कैबिनेट मंत्री और संगठन के कई पदाधिकारी तो कांग्रेस से पूर्व […]

You May Like