अपनी कुर्सी बचाने के लिए शराब, साड़ी और पैसा बटवा रहे हैं नीतीश कुमार: तेजस्वी

News Hindi Samachar

खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार किया तो ही विपक्ष की ओर से लालू यादव भी दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इन दोनों सीटों पर हो रहे चुनाव को देखते हुए राजनीतिक बवाल भी जारी है।

पटना। बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। यह दोनों सीट कुशेश्वरस्थान और तारापुर की है। दोनों ही सीटों पर जदयू और राजद के बीच मुकाबला है। दोनों ही सीटों पर जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार हुआ। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार किया तो ही विपक्ष की ओर से लालू यादव भी दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इन दोनों सीटों पर हो रहे चुनाव को देखते हुए राजनीतिक बवाल भी जारी है। इन सब के बीच बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

तेजस्वी का आरोप

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कोई भी बात बिना सबूत के नहीं कहते हैं। कई जगहों पर शराब की बौछार हो रही है और ये करने वाले प्रशासन के लोग हैं। कई जगह के थाना प्रभारी ही डीलरों से बात कर जगह-जगह शराब बटवाने का काम कर रहे हैं और महिलाओं को छट के नाम पर साड़ियां बाटी जा रही हैं। इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि देख लीजिए नीतीश जी का असली चेहरा। कई डस्ब् और डिप्टी स्पीकर नोट के बंडल लेकर पैसा बांट रहे हैं। अब तो हद हो गई है कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए नीतीश कुमार जी शराब, साड़ी और पैसा बटवा रहे हैं।

इसके पहले तेजस्वी ने कहा था कि दिलीप कुमार झा दरभंगा जिले में क्ैच् के तौर पर 4 साल से भी ज्यादा समय तक पोस्टिंग रही है। 3 साल से ज्यादा किसी अधिकारी को एक जगह नहीं रहना होता। पुलिस का काम न करके जेडीयू वर्कर का काम करते हैं। शिकायत के बाद 1 महीने पहले इनका ट्रांसफर बगहा कर दिया गया। चुनाव की घोषणा के बाद उनकी दरभंगा में पोस्टिंग कर दी जाती है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट तौर पर दरभंगा के इंचार्ज को जांच की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा। लेकिन प्रशासन चुनाव आयोग की बात नहीं सुन रहा। दिलीप कुमार झा को 25 बूथ की जिम्मेदारी दी जाती है।

Next Post

स्वास्थ्य योजनाओं का हो समयबद्ध क्रियान्वयनः डॉ. रावत

#निर्माण कार्यों का बजट खर्च न होने पर जताई नाराजगी, मांगा स्पष्टीकरण #एक्स-रे एवं लैब टेक्नीशियनों के रिक्त पदों को एक माह में भरने के निर्देश #एनएचएम के अंतर्गत भर्तियों को 10 नवम्बर तक पूरा करने को कहा देहरादून। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह […]

You May Like