अपने शिवसैनिकों को काबू में रखें: गडकरी

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर शिवसैनिको की शिकायत की है। साथ ही कहा है कि उद्धव ठाकरे अपने शिवसैनिको को कंट्रोल में रखें।नितिन गडकरी ने अपने पत्र में लिखा है कि शिवसैनिक राज्य में बन रहे राष्ट्रीय राजमार्गों में बाधा पहुंचा रहे हैं और विकास नहीं होने दे रहे हैं। चिट्ठी में नितिन गडकरी ने लिखा कि विदर्भ के वाशीम में हाइवे बनाने का काम चल रहा है। लेकिन वहां के स्थानीय शिवसैनिक कॉट्रैक्टर को धमका कर काम करने से रोक रहे हैं। इसको लेकर नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी और कहा कि आप अपने शिवसैनिकों को कंट्रोल में रखें।
इसके साथ ही नितिन गडकरी ने चिट्ठी में ये भी लिखा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं के द्वारा पैदा किए जा रहे व्यवधान की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण भी रुक गया है। अगर यह ऐसे ही जारी रहा तो महाराष्ट्र के नागरिक होने के नाते उन्हें दुख होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसी तरह से निर्माण कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता रहा तो केंद्र सरकार को महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों को मंजूरी देने से पहले विचार करना होगा।

Next Post

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण किया। म्यूजिकल फाउंटेन का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लेजर एंड साउंड शो का भी आयोजन किया गया। अमृत महोत्सव के सोंग को भी रिलीज किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क के लिए […]

You May Like