आपदा प्रभावित 15 परिवारों को सहायता राशि के चेक वितरित किए

News Hindi Samachar
देहरादून: काबीना मंत्री गणेश जोशी ने आज न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में बीते दिनों देहरादून में हुई भारी बारिश के कारण मकान में घुसे पानी से आंतरिक नुकसान को को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने आपदा मद में जिला प्रशासन के सहयोग से देहरादून दून विहार और जाखन जोहड़ी रोड के आपदा प्रभावित 15 परिवारों को सहायता राशि के चौक वितरित किए। मंत्री ने कहा राज्य सरकार प्रभावितों के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद संजय नौटियाल भी उपस्थित रहे। जिन प्रभावितों को चैक वितरित किए गए उनमें संजय सोनकर, रविन्द्र कुमार, विशाल, दीपा, मीना, विमला, हेमंत कपुर, आनन्द पटेल,पुष्पा, पवित्रा देवी, राजेन्द्र प्रसाद शामिल हैं।
Next Post

21 अगस्त 2023, आर्थिक राशिफल

मेष– लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे. लाभ प्रतिशत सामान्य से अच्छा रहेगा. करियर कारोबार प्रभावी रहेंगे. उधार के लेनदेन में सतर्कता बढ़ाएंगे। निरंतरता अनुशासन रखेंगे। वृष– प्रतिस्पर्धा में बेहतर करेंगे. तेजी बनाए रखेंगे। कामकाजी मामलों में रुचि बढ़ाएंगे. सभी प्रभावित होंगे। उम्मीद से उम्दा प्रदर्शन रहेगा. समकक्षों का सहयोग पाएंगे। […]

You May Like