इंडियन ऑयल ने मनाई, देहरादून रीटेल आउट्लेट XP-100 पेट्रोल की दूसरी वर्षगांठ

News Hindi Samachar
देहरादून : इंडियन ऑइल  के कैनाल रोड देहरादून रीटेल आउट्लेट मेसर्स स्पीडवे फुएल्स पर XP-100 के लांचिंग की दूसरी वर्षगांठ मनायी गई। यह देश में उपलब्ध  एकमात्र ऐसा  पेट्रोल  है जो कि  100 आक्टैन है । XP-100 में अनेक ऐसी खूबियाँ  है जो किसी अन्य पेट्रोल में नहीं है। बेहतर एंटीनाक क्षमता ,न्यूनतम उत्सर्जन  तथा शानदार पिकप  वाला यह XP-100  आधुनिक  नई तकनीक वाली उच्च श्रेणी की कारों के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। इस  अवसर  पर  ग्राहकों को XP-100 की विशेषताओं से अवगत कराने के साथ ही त्वरित ईनाम दिया गया,तथा रीटेलआउट्लेट के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। XP-100 के ग्राहकों ने भी XP-100  के इन विशेषताओं के तारीफ की । जनसामान्य में XP-100  के विषय में जागरूकता बढ़ाने को एक शानदार बाइक रैली भी आयोजित की गई।   इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, देहारादून मण्डल के त्रिभुवन पाण्डेय मुख्य प्रबंधक( रि से), देवेश कुमार मुख्य प्रबंधक ( रि से), सुधांशु चौधरी प्रबंधक(रि से), इंडियन ऑयल के डीलर भी उपस्थित थे।
Next Post

उत्तराखंड में एचआईवी संक्रमण की दर में कमी: डॉ. धन सिंह रावत

उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के माध्यम से प्रदेशभर में एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिये कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। एचआईवी संक्रमितों की पहचान कर उन्हें सरकार की ओर से निःशुल्क दवा व परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तराखंड में एचआईवी पॉजिटिविटी रेट 0.48 से कम होकर […]

You May Like