उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना

देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों- उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 4 मई को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में आंशिक बादलों के साथ मौसम शुष्क रहेगा. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र। उपरोक्त पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह तापमान शून्य डिग्री से नीचे रह सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 5 और 6 मई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. 7 मई को राज्य के पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Next Post

उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके

चमोली: उत्तराखंड में एक बार फिर गुरुवार को भूकंप से धकती डोली। चमोली और रुद्रप्रयाग में गुरुवार सुबह करीब दस बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए। आज चमोली में सुबह 9 बजकर 50 मिनट […]

You May Like