उत्तराखंड में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। मंगलवार देर रात शासन ने छह IAS समेत 10 अधिकारियों के पदभार बदल दिए।

जिन अधिकारियों के जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है, उनमें सचिवालय सेवा के एक अधिकारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही छह आईएएस अधिकारियों और तीन पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ाई गई है। सचिवालय सेवा से अपर सचिव ओंकार सिंह को समाज कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है। अपर सचिव रोहित मीणा से निदेशक एनएचएम का पदभार वापस लेकर अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया को सौंपा गया है। लिस्ट में डॉ. आर राजेश कुमार का नाम भी शामिल है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लिया गया है। अपर सचिव आलोक कुमार पांडेय को अपर सचिव पंचायती राज का पदभार दिया गया है। इसी तरह अपर सचिव कमेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का पदभार सौंपा गया है। निधि यादव निदेशक पंचायती राज बनाई गई हैं। पीसीएस मोहम्मद नासिर निदेशक प्रशासन, पंतनगर विश्वविद्यालय बनाए गए हैं, अब तक यह जिम्मेदारी पीसीएस रामदत्त पालीवाल के पास थी। इस तरह शासन ने 10 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। कार्मिक विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

Next Post

6 जिलों में बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी

देहरादून: रविवार से अब तक उत्तराखंड में धूप खिली रही लेकिन अब दो दिन मौसम फिर रुख बदलेगा। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने के संभावना है। वहीं, सितंबर की शुरुआत भी बारिश के साथ होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 30 व 31 अगस्त को […]

You May Like