उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से पहले की गई मॉक ड्रिल, मुख्यमंत्री धामी भी हुए शामिल

News Hindi Samachar
देहरादून: चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यात्रा के दौरान सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करेंगे। इसे देखने के लिए गुरुवार को उत्तराखंड में मॉक ड्रिल की गई। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में यह मॉक ड्रिल की गई। उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फटने तो वहीं हरिद्वार में गंगा में बाढ़ आने से 12 श्रद्धालु के लापता होने की स्थिति का मॉक ड्रिल किया गया। वहीं दूसरी तरफ सीएम धामी हालात का जायजा लेने कंट्रोल रूम पहुंचे। आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम को फोन पर महाराणा प्रताप स्टेडियम के समीप ओआईसिस स्कूल के पास नदी में बाढ़ आने से तटीय क्षेत्र में स्कूली बच्चो के फंसे होने की सूचना मिली, इसका भी मॉक ड्रिल किया गया। जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका ने आईआरएस को सक्रिय करते हुए सभी अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आपदा के दौरान सभी विभाग तालमेल के साथ कार्य करें, इसी उद्देश्य से मॉक ड्रिल की गई। आईएएनएस
Next Post

वन क्षेत्रों में धार्मिक निर्माण पर निगरानी और अतिक्रमण पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति

देहरादून: उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में धार्मिक निर्माण पर निगरानी और अतिक्रमण पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी डॉ पराग मधुकर धकाते को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, उत्तराखंड के जंगलों में धार्मिक निर्माण […]

You May Like