उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी विधायको को एक दिन के लिए किया निलंबित

News Hindi Samachar
गैरसैंण: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र की मंगलवार को दूसरे दिन की कार्यवाही चल रही है। इस दौरान विधानसभा का बजट सत्र काफी हंगामेदार चल रहा है। विधानसभा में चल रहे हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कांग्रेस के सभी विधायकों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने किसानों के गन्ना समर्थन मूल्य और भुगतान को लेकर विधानसभा के आगे प्रदर्शन किया। साथ ही मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कांग्रेस के सभी विधायकों को 1 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेसी विधायकों को सदन की कार्यवाही से एक दिन के लिए निलंबित किया गया हो। हालांकि, विपक्षी दल के विधायकों ने ना सिर्फ सदन में जमकर हंगामा किया बल्कि कागज के गोले बनाकर स्पीकर की तरह फेंके। इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। आपको बता दें कि विशेषाधिकार हनन के मामले में विपक्षी विधायक सदन के भीतर हंगामा कर रहे थे। सदन के भीतर जसपुर से विधायक आदेश चौहान के मामले में विशेषाधिकार हनन का विषय सामने आया था, जिस पर चर्चा की जा रही थी। सार -आईएएनएस
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "वृद्धावस्था पेंशन के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 1500 रुपये की गई"

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के तहत दी जाने वाली राशि को 1200 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है। सीएम धामी ने ट्वीट कर हिंदी में ट्वीट किया, ”हमारी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाकर 1500 […]

You May Like