ऋषिकेश बस अड्डे में लगी भीषण आग, पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: ऋषिकेश में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बसअड्डे पर खड़ी बसें अचानक आग का गोला बन गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चारधाम यात्रा जाने के लिए ऋषिकेश निजी बसअड्डे पर बड़ी संख्या में बसें पहुंच रही हैं। रोडवेज बसअड्डा भी वहीं पर मौजूद है। बसअड्डे के पास ही दुकान लगाकर गाड़ी रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। बसअड्डे पर जब बसों की रिपेयरिंग की जा रही थी, उसी दौरान अचानक बस में आग लग गई, धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, और आसपास खड़ी बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटें देख चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद बसों के ड्राइवरों ने गाड़ियों को वहां से हटाया, जिसके बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।

आईएएनएस

Next Post

महापंचायत कर कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर

देहरादून: उत्तरकाशी के पुरोला में विशेष समुदाय के युवकों द्वारा एक नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। कानून को ताक पर रखकर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज […]

You May Like