एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 84 हजार रुपये

News Hindi Samachar
रुद्रपुर: एटीएम कार्ड में डला फोन नंबर बदलने गई महिला को झांसे में लेकर ठगों ने एटीएम कार्ड बदल लिया और महिला के खाते से 84 हजार रुपये निकाल लिये। महिला की पुत्री ने बैलेंस चेक किया तो घटना की जानकारी हुई। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शांति विहार कॉलोनी निवासी सुहानी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 5 नवंबर को उसकी मां रीता रानी उसके एटीएम कार्ड में फोन नंबर बदलने के लिए काशीपुर बाईपास रोड स्थित एक निजी बैंक की एटीएम गई थी। फोन नंबर बदलने के दौरान उनकी मां की नजर बचाकर वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल लिया। करीब पांच मिनट बाद उनके खाते से 84 हजार रुपये निकाल लिये गये।
Next Post

मुख्यमंत्री ने प्रभावशाली छात्र-छात्राओं से की मुलाकात

पिथौरागढ़: अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने रविवार को पिथौरागढ़ स्थित वन विश्राम गृह में जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों एवं एनसीसी कैडेट्स के छात्र- छात्राओं से वार्ता की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। इस […]

You May Like