केबीसी के नाम पर ठगने वाला 31 लाख सहित गिरफ्तार

News Hindi Samachar
देहरादून: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगों ने देहरादून निवासी राजेंद्र सिंह से 31 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की है। बिहार निवासी आरोपित अनुज कुमार को एसटीएफ ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी अनुज कुमार के पास से आधा दर्जन से अधिक सिम कार्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साक्ष्य के रूप में बरामद किये गये हैं। अनुज कुमार से देहरादून में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं। उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले के सामने आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया था कि आरोपित को बख्शा नहीं जाना चाहिए और उसे हर हालत में गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चली धरपकड़ के क्रम में अनुज कुमार को 31 लाख रुपये की ठगी के आरोपित के रूप में में सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है। दल के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार के लिए बिहार टीम रवाना की जा रही है।
Next Post

होटल बुकिंग के नाम पर तीस लाख से अधिक की ठगी करने वाला गिरफ्तार

गोपेश्वर: बदरीनाथ धाम में होटलों की बुकिंग के नाम पर एक ठग ने एक माह के भीतर देश के अलग-अलग कौनों के श्रद्धालुओं से तीस लाख से अधिक की ठगी की है। इसे चमोली पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक चमोली […]

You May Like