खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना को लेकर दिए निर्देश

News Hindi Samachar
देहरादून: खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री 29 अगस्त को इस योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत 08 से 14 साल आयु के खिलाड़ियों को छात्रवृति देकर उनके प्रतिभा को निखारा जाएगा। गुरुवार को यमुना कॉलोनी स्थित अपने कैंप कार्यालय में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान खेल दिवस पर मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना शुभारंभ संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना का 29 अगस्त को खेल दिवस पर शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों को खेल छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। जिन बच्चों का खेल के लिए सलेक्शन हो चुका होगा और आगे उनकी खेल की प्रतिभाएं बरकरार रहे उसके लिए हम क्या-क्या अवसर प्रतियोगिताओं के रूप में दे सकते हैं। इसके प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों को लाने के निर्देश दिए गए हैं। खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड के बारे में कहा कि इसके लिए आए प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई है और बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता करके चर्चा की जाएगी। उनकी सहमति के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा। स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड के बन जाने से हमारे खिलाड़ियों को समय रहते खेल के संसाधन और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को क्षैतिज आरक्षण देने पर कहा कि पूर्व में खिलाड़ियों को 4 फीसद का आरक्षण स्पोर्ट्स कोटा के रूप में दिए जाने की व्यवस्था थी। लेकिन कुछ सालों से न्यायालय की ओर से रोक लगने के कारण अभी फिलहाल गतिमान नहीं है। इसको पुनः हम लोग किस प्रकार से शुरू कर सकते हैं। इसको लेकर अधिकारियों को समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने पीआरडी जवानों को 300 सौ दिन का रोजगार दिए जाने के संबंध में कहा कि लगभग 9 हजार पीआरडी जवान हैं, जिसमें से करीब 5 हजार पीआरडी जवान कार्यरत। अभी चार हजार के करीब पीआरडी जवानों को नियुक्ति दी जानी है। विभागीय अधिकारियों को विभागों में पीआरडी जवानों को समायोजित करने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठक में सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग अभिनव कुमार,निदेशक खेल एवं युवा कल्याण डॉ.जीएस रावत,संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल,ज्वॉइंट डायरेक्टर धर्मेन्द्र भट्ट उपस्थित रहे।
Next Post

अरविंद पनगढ़िया ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया ने मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलना और उन्हें सुनना हमेशा स्फूर्तिदायक होता है। उन्होंने मुझे गति-शक्ति और कई […]

You May Like