घर में सो रहे परिवार पर युवक ने चाकू किया घातक हमला

News Hindi Samachar

रुद्रपुर: रुद्रपुर के ट्रांसिट कैम्प में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया। एक युवक ने घर में एक परिवार के 2 सदस्यों को मार डाला। बताया जा रहा है कि एक युवक ने घर में सो रहे पति-पत्नी का गला रेत कर मार डाला। बेटी की चीख की आवाज सुनने पर जब मां आई तो उसको भी पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर उच्चधिकार्यों ने मौके पर पहुंच दिशा निर्देश दिए। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

दंपति का नाम संजय यादव (38) और सोनाली (34) बताया जा रहा है। दंपति अपने दो बच्चे अन्नू व जय के साथ शिवनगर वर्ड नंबर 7 ट्रांसिट कैम्प रुद्रपुर में रहते हैं। बुधवार रात वह 11 बजे करीब सो गए। बेटी अन्नू संजय और सोनाली के साथ तो बेटा जय नानी गौरी मंडल के साथ दूसरे कमरे में सोया था। रात लगभग दो बजे पड़ोस में पूर्व में किराए पर रहने वाला युवक चाकू ले घर में घुस गया।

उसने संजय का गला रेत हत्या कर दी। संजय के चिल्लाने पर सोनाली और बेटी अन्नू की नींद खुल गई। युवक ने सोनाली की भी गला और हाथ की नस रेत कर हत्या कर दी। साथ ही पीठ में भी वार किए। अन्नू चिल्लाते हुए बाहर भागी तो नानी गौरी मंडल की भी नींद खुली और वो कमरे में आई तो हमलावर ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। चाकू पेट में लगने से वह घायल हो कर गिर गई।

घर में मची चीख पुकार सुन कर पड़ोसी पहुंचे तो हमलावर चाकू लहराते हुए फरार हो गया। सूचना पर एसएचओ सुंदरम शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।। घायल गौरी मंडल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है। सीओ सिटी अनुषा बडोला ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपी के संभावित ठिकानों की जानकारी ले कर दबिश दे उसे पकड़ने के प्रयास में जुटी है।

Next Post

जज फार्म में लापरवाही से पेड़ कटान, मकान की दीवार ढही

हल्द्वानी: जज फार्म में पेड़ कटान के दौरान एक मकान की दीवार और वन विभाग की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। मकान स्वामी ने वन निगम की टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जज फार्म के ए ब्लॉक क्षेत्र में स्थित वन विभाग की नर्सरी परिसर में सेमल का विशालकाय […]

You May Like