चमोली के सोमेश पंवार सतोपंथ-कन्याकुमारी की अमृत यात्रा पर

News Hindi Samachar

देहरादून। 25 वर्षीय युवा सोमेश पंवार बामनी गांव, चमोली के रहने वाले हैं। बीते 1 अक्टूबर 2021 को श्री बद्रीनाथ धाम से अपनी साईकल संग अमृत यात्रा का प्रारम्भ की थी। बद्रीनाथ धाम से द्वारका गुजरात, द्वारका से जगन्नाथ ओरिसा और जगन्नाथ से रामेश्वरम पुरी तक कि दूरी सोमेश अपनी साईकल से तय कर चुके हैं। अमृत यात्रा के अंतर्गत “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ का उद्देश्य लेकर चल रहे सोमेश ने भारत के चारों दिशाओं में बसे चार धामों के दर्शन कर अपनी साकल संग कई संस्कृति, कई बोली-भाषाओं, कई स्वाद और कई वेशभुसाओं को एक सूत्र में पिरोया है। 5 जनवरी 2022 को सोमेश की यात्रा रामेश्वरम पहुंची। अगले कुछ दिनों सोमेश अपनी साकल संग कन्याकुमारी जाएंगे, जहां कि वे इस अमृत यात्रा का ेसमापन करेंगे।

Next Post

सीएम धामी ने डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों के खाते में भेजे 12-12 हजार रुपये

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। इससे से प्रदेश के एक लाख 69 हजार छात्राओं को सरकार की इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने प्रदेश […]

You May Like