चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में चरम पर उत्साह, दर्शन का आंकड़ा 30 लाख पार

News Hindi Samachar

देहरादून: चारधाम की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकार्ड बना सकती है। पिछले साल की यात्रा में 46 लाख यात्रियों ने दर्शन किए लेकिन इस बार महज दो महीने में दर्शन करने वाली यात्रियों की संख्या 30 लाख पार पहुंच गई है। अभी यात्रा चार महीने और चलेगी।

22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद पूर्ण रूप से चारधाम यात्रा शुरू हुई। जबकि 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले।

दो माह के यात्रा काल में ही चारधामों में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 30 लाख पार हो गया है। इसमें सबसे अधिक 10.20 लाख यात्री केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं। सरकार को इस बार यात्रा में 50 लाख से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद है। यात्रा के लिए पंजीकरण की संख्या भी 48 लाख से अधिक हो गई है।

Next Post

6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य में झोंकेदार हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान […]

You May Like