चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बोले- सूबे में बनेंगे रक्तदाता मॉडल कॉलेज व मॉडल विलेज

News Hindi Samachar
देहरादून:  प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान के लिये इस वर्ष ई-रक्तकोष पोर्टल पर डेढ़ लाख रक्तदाताओं के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा गया है। प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान के लिये युवा पीढ़ी को प्रेषित करने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद में एक-एक मॉडल कॉलेज बनाये जायेंगे। इसी प्रकार सभी 13 जनपदों में एक-एक गांव भी गोद लिये जायेंगे, जहां प्रत्येक परिवार से कम से कम एक व्यक्ति का रक्तदान के लिये पंजीकरण किया जायेगा। विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान में सहयोग करने वाले विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आई.आर.डी.टी. सभागार देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं राज्य रक्त संचरण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। ‘खून दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो’ थीम पर आयोजित राज्य स्तरीय गोष्ठी में डा. रावत ने बताया कि प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है, जो कि अच्छे संकेत हैं। इसके अलावा रक्तदाताओं द्वारा बड़े पैमाने पर ई-रक्तकोष पोर्टल पर रक्तदान के लिये भी अपना पंजीकरण करवाया है। विभागीय मंत्री ने बताया कि सूबे में अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिये प्रेरित हो सके इसके लिये प्रत्येक जनपद में एक-एक मॉडल कॉलेज व मॉडल विलेज बनाये जायेंगे। इन मॉडल कॉलेजों में शत-प्रतिशत रक्तदान किया जायेगा जबकि मॉडल विलेज में प्रत्येक परिवार से कम से कम एक व्यक्ति का पंजीकरण रक्तदान के लिये किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सूबे में रक्त की कोई कमी न हो इसके लिये इस वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न पोर्टलों पर डेढ़ लाख रक्तदाताओं का पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप अभी से काम करने को कहा गया है। डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2016-17 में जहां महज 29 रक्तकोष थे वहीं अब इनकी संख्या 57 कर दी गई है। जिसमें राजकीय रक्तकोषों की संख्या 23, केन्द्रीय/निजी रक्तकोषों की संख्या 34 है। इसी प्रकार सूबे में 37 बल्ड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट स्थापित की गई है, जहां पर बल्ड के अलग-अलग काम्पोनेंट तैयार कर जरूरत के मुताबिक रोगियों को बल्ड उपलब्ध कराया जाता है। आपातकालीन समय में रोगी को आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जा सके इसके लिये प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 19 रक्त संग्रहण केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं। इसी प्रकार सूबे के 22 रक्तकोषों में अफेरेसिस की सुविधा है जहां पर रक्तदाता से वही बल्ड कम्पोनेंट लिया जाता है जिसकी रोगी को आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2022 को प्रदेशभर में चलाये गये रक्तदान अमृत महोत्सव में रिकॉर्ड 8171 रक्त यूनिट एकत्रित की गई, जो कि देश में दूसरा सर्वाधिक रक्त संग्रहण है जबकि इस दौरान 81188 लोगों द्वारा ई-रक्तकोष पोर्टल पर रक्तदान के लिये पंजीकरण कराया गया। इस मौके पर निदेशक चिकित्सा स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ0 भारती राणा, डा0 सुनीता टम्टा, निदेशक एसबीटीसी डा. अजय कुमार नगरकर, सीएमओ देहरादून डा. संजय जैन, कुलपति ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय डा. संजय जसोला, रेड क्रॉस वोलियेन्टर अनिल वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व स्काउट गाडइ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Next Post

लव जिहाद जैसे मामलों से प्रदेश का शांत माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्यवाही जायजः भट्ट

देहरादून: भाजपा ने लव जिहाद जैसे प्रकरणों से प्रदेश का माहौल खराब करने वालों पर हो रही कार्रवाही को जायज ठहराया है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन तमाम मुद्दों पर प्रस्तावित सभी तरह की पंचायतों के आयोजन की जरूरत से इनकार करते हुए समाज मे जागरूकता फैलाने पर […]

You May Like