जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए

News Hindi Samachar

चमोली। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें कोविड प्रोटोकाॅल के साथ स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्षोल्लास से मनाने की रूपरेखा तय की गई।
जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी कार्यालय परिसरों में भी 14 अगस्त को विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने को कहा गया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी सरकारी भवनों, इमारतों, शहीद स्मारकों को छोटे एलईडी बल्वों से प्रकाशमान करने के निर्देश दिए गए। पूर्व संध्या पर खेल विभाग के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग में का्रॅस कन्ट्री दौड भी आयोजित होगी। स्वतंत्रता दिवस पर समस्त सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर संबधित कार्यलयध्यक्ष द्वारा प्रातः 9ः00 बजे तथा जिलाधिकारी कार्यालय में 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद 10 बजे शहीद पार्क में माल्यापर्ण के साथ ही शहीदों को याद किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वारियर्स, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों, 10वी और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पहले तीन टाॅपर रहे छात्र-छात्राओं एवं खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षा विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर ब्रह्मसैंण में वन विभाग के तत्वाधान में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर शिक्षा विभाग को स्कूलों में वाद-विवाद, निबन्ध, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम पंचायतों में भी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधियों और विभिन्न एनजीओ व एसएचजी के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने सुझाव रखे।

Next Post

जिलाधिकारी ने केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की प्रगति समीक्षा

चमोली। जिलाधिकारी ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक लेते हुए जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाहय सहायतित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने जिला योजना के तहत प्रस्तावित कार्यो तथा पिछले अवशेष कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करते निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के […]

You May Like