जोशीमठ: भूस्खलन खतरे की जद में आए नौ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया

News Hindi Samachar

जोशीमठ: जोशीमठ प्रखण्ड का पगनो ग्राम भूस्खलन की चपेट में है। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण पेयजल लाइन और रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की टीम ने खतरे की जद में आए 9 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। पगनो गांव की ठीक ऊपर से हो रहे भूस्खलन के कारण ग्रामीण खासे परेशान हो चले हैं। लगातार भूस्खलन को देखते हुए एसडीएम कुमकुम जोशी के नेतृत्व में प्रशासन व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूस्खलन प्रभावित ग्रामीणों की सुध ली। प्रशासन की टीम ने खतरे की जद मे आए 9 परिवारों को गांव मे ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया।

इनके अलावा खतरे की जद मे आए प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र को भी जूनियर हाईस्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। एसडीएम ने पेयजल लाइन दुरुस्त करने व पैदल मार्ग की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा एक परिवार को टेन्ट उपलब्ध कराया गया जबकि एक अन्य परिवार को किराए पर घर लेकर शिफ्ट किया, कुछ परिवारों ने अस्थाई आवास व्यवस्था के लिए टिन सीट की मांग की है। भूस्खलन प्रभावित पगनो गांव के स्थल निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट, उप प्रभागीय वनाधिकारी एसएस रावत व राजस्व उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश भी मौजूद रहे।

Next Post

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात

देहरादूनः  जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट  की है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से उत्तरकाशी जिले की विकास  संबंधी लंबित योजनाओं और भविष्य की योजनाओं एवं आपदा प्रभावितों को विशेष पैकेज के बारे में चर्चा कर  जनपद की मूलभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं से भी […]

You May Like