ट्रेन से टकराकर महिला की मौत

News Hindi Samachar
ऋषिकेश: हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही बांदीकुई एक्सप्रेस से बुधवार को एक महिला की टकराकर मौत हो गई। राजकीय चिकित्सालय के अनुसार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही बांदीकुई ट्रेन से श्यामपुर स्थित हाट बाजार के सामने एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात महिला की टकरा जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई, जिसकी सूचना पर पहुंची आपातकालीन 108 सेवा द्वारा राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, जो कि मामले की जांच में जुटी है।
Next Post

गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली: गोवा में एक मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पायलट बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई। भारतीय नौसेना ने इस […]

You May Like