डीआईटी के पास मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

News Hindi Samachar
देहरादून: राजपुरा थाने से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक का शव डीआईटी के पास मिला है। पूरे मामले को पुलिस हत्या की दृष्टि से देख रही है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अमजद अपने परिवार के साथ राजपुर डीआइटी के पास रहता था। रविवार की सुबह उसका शव घर के पीछे से मिला। पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जता रही है। राजपुर थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
Next Post

स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगे 281 एमबीबीएस डॉक्टर, सीएचसी व पीएचसी में मिलेगी तैनाती

हल्द्वानी:  राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के लिए जल्द ही 281 एमबीबीएस डॉक्टरों को नियुक्ति दी जाएगी। देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पासआउट ब्रॉन्डधारी इन डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग के पीएचसी और सीएचसी में तैनाती मिलेगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज […]

You May Like