डेंगू से लड़ने को प्रशासन की पहल, कंट्रोल रुम में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल से ले सकते हैं सुविधा

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की संख्या और प्लेटलेट्स की कमी के साथ ही डेंगू से लड़ने के लिए जरुरी चीजों की असुविधा को देखते हुए देहरादून प्रशासन ने एक पहल की है। इसके लिए कंट्रोल रुम तैयार करने के साथ ही टोल फ्री नंबर 18001802525 जारी किया गया हैै।

बारिश का क्रम होते ही डेंगू के केस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेशभर में डेंगू के केस 600 को पार कर चुकी है, जिनमें अकेले देहरादून में 400 का आंकड़ा पार हो चुका है। ऐसे में डेंगू देहरादून में सबसे खतरनाक साबित हो रहा है। जिससे मरीजों के सामने अस्पताल और प्लेटलेट्स की समस्या आ रही है। जिसको लेकर लोगों के पास अवेयरनेस की कमी भी देखी जा रही है। इन सबसे से निपटने के लिए अब डेंगू से लड़ने को कंट्रोल रुम बनाया गया है।

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर आईटीडीए में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। जहां पर डॉक्टर फरियादियों की समस्या को सुनकर डेंगू के प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई को सुनिश्चित किया है। डॉक्टरों की ओर से डेंगू से बचाव एवं उपचार की भी सलाह दी जा रही है। जिसमें 50 से ज्यादा लोग सलाह और जानकारी ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने डेंगू की बड़ती रोगियों के चलते कंट्रोल स्थापित कर जनमानस के लिए 24X7 सुविधा मुहैया करवाया​ है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी कंट्रोल रूम में प्राप्त हो रही शिकायतों की भी फीडबैक भी ले रहे है। कंट्रोल रूम में नगर निगम, यूसेक, आयुष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से चिकित्सक और स्टाफ तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा डेंगू बचाव कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम में प्लेटलेट्स, फॉगिंग, ब्लड, आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त हो रहे हैं। जिनका मौके पर ही निस्तारण करने की कोशिश की जा रही है। कंट्रोलरूम पर पीड़ितों की काउंसलिंग/ परामर्श हेतु कॉल प्राप्त हो रही है। कंट्रोल रूम से चिकित्सकों द्वारा डेंगू प्रभावितों को परामर्श दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी सोनिका द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कंट्रोलरूम में प्राप्त होने वाली किसी भी शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी समन्वय कर कार्रवाई करेंगे। सबसे ज्यादा परेशानी कंट्रोल रूम में कॉलर द्वारा O- प्लेटलेट्स की आवश्यकता को लेकर सामने आ रही है। इस पर O- प्लेटलेट्स की उपलब्धता ना होने पर टीम द्वारा O- डोनर तक कॉल को पहुंचाया जा रहा है। जिससे प्लेटलेट्स के लिए आसानी से डोनर मिल जाए। बताया गया कि डेंगू से सम्बन्धित किसी भी शिकायत टैस्ट, बैड, प्लेटलेटस, लैब, चिकित्सालय आदि के लिए टोल फ्री नम्बर 18001802525 पर कॉल की जा सकती है।

Next Post

धामी मंत्रिमंडल की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून: राज्य कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी। राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण बिल को भी मंजूरी मिल गई। विधानसभा सत्र में विधेयक आएगा, जोकि 2004 से लागू होगा। वहीं अप्रचलित विधेयकों को निरस्त करने के लिए विस में निरसन विधेयक […]

You May Like