दक्षिणी ब्राजील में तूफान से 21 लोगों की मौत, 1600 से अधिक विस्थापित साओ 

News Hindi Samachar
पाउलो: दक्षिणी ब्राजील में भयंकर तूफान के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। तूफान के प्रभाव से हुई बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ आ गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने कहा कि तूफान से राज्य में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि लगभग 60 शहर तूफान से प्रभावित हैं, जिसे एक अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय चक्रवात की श्रेणी में रखा गया है। लेइट ने कहा कि लगभग 50,000 की आबादी वाले शहर मुकुम में एक मकान में रह रहे 15 लोगों की मौत हो गई। रियो ग्रांडे डो सुल राज्य की सरकार ने कहा कि तूफान के कारण सोमवार रात से लेकर अब तक 1,650 लोग बेघर हुए हैं। टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि नदियां उफान पर हैं और परिवार अपने-अपने घरों की छत से मदद की गुहार लगा रहे हैं। गवर्नर ने कहा कि मृतकों में एक महिला बचावकर्ता भी शामिल है, जो लोगों को बचाने की कोशिश करने के दौरान बह गई थी। लेइट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कहा, ‘‘मुझे ताक्वारी नदी पर बचाव के प्रयास में जुटी एक महिला की मौत पर अफसोस है। तार टूट जाने के कारण महिला और एक बचावकर्ता नदी में गिर गए।
Next Post

खानपुर लक्सर मार्ग पर बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 2 घायल 

रुड़की:  मंगलवार रात लगभग तीन बजे खानपुर लक्सर मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। कस्बे के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गाड़ी में चार लोग सवार थे। जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। और दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। खानपुर एसओ मनोहर […]

You May Like