दिल्ली से घूमने आए दो दोस्त, नहाते समय एक बहा

News Hindi Samachar
रुद्रप्रयाग:  दिल्ली से चोपता घूमने आए दो दोस्तों में से एक मंगलवार को संगम पर नहाते समय बह गया। एसडीआरएफ युवक की खोज में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। जानकारी के अनुसार, कशिश बहुगुणा(24) पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली और सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेज-3 नई दिल्ली मूल रूप से उत्तराखंड में ही पौड़ी जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में दोनों दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। वे दोनों दिल्ली से चोपता घूमने आए थे। वे दोनों दोपहर करीब तीन बजे चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान वे संगम पर  नहाने रुक गए। तभी नहाते वक्त पैर फिसलने से कशिश बहुगुणा नदी में बह गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी। युवक की खोजबीन जारी है।
Next Post

शिक्षकों को दिलाई निपुण भारत अभियान की शपथ

हल्द्वानी: नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक कक्षाओं में निपुण भारत अभियान को  प्रभावी तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान व विद्यालय सुरक्षा के तहत खालसा इंटर कालेज में छह दिवसीय प्रशिक्षण […]

You May Like