देश को दहलाने की साजिश कर रहे संदिग्ध को किया गिरफ्तार

News Hindi Samachar

#दिल्ली पुलिस द्वारा आतंकी साजिश का पर्दाफाश किए जाने के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने अबतक 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादियों में इरफान शेख और पहले पकड़े गए दो आतंकवादियों जाकिर हुसैन शेख और रिजवान मोमिन के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला चल रहा है।

मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस ने गुरुवार को एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आतंकी इरफान शेख के तार 15 सितंबर को दिल्ली में पकड़े गए 6 आतंकवादियों से जुड़े हैं। दिल्ली पुलिस ने इन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया था।

दिल्ली पुलिस द्वारा आतंकी साजिश का पर्दाफाश किए जाने के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने अबतक 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादियों में इरफान शेख और पहले पकड़े गए दो आतंकवादियों जाकिर हुसैन शेख और रिजवान मोमिन के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला चल रहा है।

महाराष्ट्र एटीएस को मुंब्रा आवास से एक टूटा हुआ मोबाइल फोन और कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में रिजवान मोमिन को गिरफ्तार किया था।

पुलों को उड़ाने की मिली थी ट्रेनिंग

पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के बाद पता चला था कि इसका हिस्सा रहे आतंकवादियों को पुलों को उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई थी। इसके अलावा इन्हें रेलवे लाइन के बारे में भी बताया गया था। कहा तो यहां तक जा रहा है कि आतंकवादी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गए थे लेकिन उनके पासपोर्ट पर कोई भी मुहर नहीं लगी हुई है। बाद में जानकारी मिली की समुद्री रास्ते का इस्तेमाल किया गया था। यह लोग देश को दहलाने की योजना बना रहे हैं।

Next Post

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी एसएस कलेर के युवा पुत्र सिकन्दर का आकस्मिक निधन

नैनीताल । आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के युवा पुत्र सिकंदर कलेर का आकस्मिक निधन हो गया, मृतक सिकंदर का शव देहरादून के किसी होटल से बरामद हुआ है, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कलेर के पुत्र की मौत की ख़बर सुनकर आम आदमी पार्टी […]

You May Like