देहरादून में भारी बारिश, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में भरा पानी

News Hindi Samachar

देहरादून: गुरुवार रात भारी बारिश के कारण देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई स्थानों पर नुकसान हो चुका है और एयरपोर्ट में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना भी मिल रही है। वहीं एयरपोर्ट मार्ग पर फुटपाथ पर लगी रेलिंग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई।

बाढ़ ने सबसे ज्यादा नुकसान कालूवाला ग्राम सभा में किया है। थानों वन रेंज से पहली बार यहां घरों में बाढ़ का पानी और मलबा घुस गया। जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर काटी। जंगल के सागौन के करीब आधा दर्जन पेड़ 11 केवी की लाइनों व मार्ग पर गिर गए। जिससे विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए।

Next Post

चकराता : कानासर रेंज में वन विभाग की छापेमारी, देवदार की लकड़ियां जब्त

देहरादून: उत्तराखंड में चकराता के कानासर रेंज में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से देवदार के पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है। देवदार की लकड़िया भी बरामद हुई हैं। इसके बाद इस मामले में कई विभागीय कर्मचारी सस्पेंड किए गए हैं। चकराता वन प्रभाग के कनासर रेंज मे […]

You May Like