नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी दबोचा

News Hindi Samachar
किच्छा:  पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना में शामिल अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार 12 जून को कोतवाली अंतर्गत ग्राम निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चार बीघा, सिरौली कला, थाना पुलभट्टा निवासी नदीम व उसके परिजनों द्वारा पीड़िता की नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट, गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी नदीम सहित उसके परिजनों के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी द्वारा की गई। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने देर रात रेलवे फाटक पुराना बरेली रोड से आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई दीपा अधिकारी, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, सिपाही महेंद्र बिष्ट शामिल रहे।
Next Post

पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को गिफ्ट किया प्लॉट, घर बैठे सैलरी देने का भी ऐलान

इस्लामाबाद:  निकाह के बाद अब अंजू उर्फ फातिमा और नसरुल्ला को तोहफे मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। परिजनों और रिश्तेदारों के बाद अब एक बड़े बिजनेसमैन ने भी नसरुल्ला और अंजू को कीमती प्लॉट तोहफे में दिया है। साथ ही एक चेक भी सौंपा है। राजधानी इस्लामाबाद से खैबर […]

You May Like