नैनीताल-भवाली मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, तीन युवकों की मौत

News Hindi Samachar

देहरादून। नैनीताल-भवाली मार्ग पर भुमियाधार के पास एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हालफिल्हाल पुलिस अभी शवों को खाई से निकालने में जुटी है।

सीओ विजय थापा के अनुसार तीनों युवक हल्दूचैड़ के रहने वाले थे, जो 18 नवंबर को किसी विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। इसके बाद से ही वे तीनों लापता थे। वाहन गहरी खाई में होने के कारण हादसे का पता आज सुबह लगा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, शव गहरी खाई में होने के कारण अभी नहीं निकाले जा सके हैं। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

Next Post

अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत

देहरादून:  सड़क हादसे में देर शाम एक ट्रक के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही […]

You May Like