पुल निर्माण के चलते 5 सितंबर आवाजाही  बंद

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी: तिलोथ में निर्माणाधीन 42 मीटर स्पान का मोटर पुल निर्माण के चलते 16 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगी। 5 सितंबर के बाद पुल को पैदल आवाजाही के लिए खोला जाएगा‌। वाहनों की आवाजाही अक्टूबर माह से शुरू हो पाएगी।

इस पुल का एक हिस्सा वर्ष 2013 में बह गया था। तब उस हिस्से में बेली ब्रिज बनाया। बेली ब्रिज से आवाजाही हुई‌। अब यहां नया पुल बनाया जा रहा है और इसके बनने के बाद बेली ब्रिज को हटाया जाना है।

Next Post

सीएम धामी ने किया सिख समुदाय के ‘आनन्द कारज’ कार्यक्रम में प्रतिभाग

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री गुरू सिंह सभा देहरादून द्वारा सिख समुदाय में होने वाले ‘आनन्द कारज’ के सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन सिख समुदाय में होने वाले ‘आनन्द कारज’ के रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू करने के उपलक्ष्य में किया गयाI इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने […]

You May Like