प्रेमजाल में फसा कर, दो सगी बहनों को भगाने के प्रयास में मुस्लिम युवक गिरफ्तार

देहरादून: नेपाली मूल की दो युवतियों को भगाकर ले जाने के प्रयास में त्यूणी पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया है। युवक का नाम नवाब उर्फ गुड्डू निवासी पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर है। और वह हिमाचल प्रदेश के गुमा नामक गांव में रहता है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नवाब उर्फ गुड्डू दो सगी नेपाली बहनों के साथ त्यूणी बस अड्डे पर आया था। जहां से वह गाड़ी किराए पर लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे रूद्र सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया। मौके पर पुलिस को बुलाने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। मामला आराकोट पुलिस चैकी थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी को ट्रांसफर किया गया है। वहां पर रूद्र सेना के कार्यकर्ताओं ने एफ आई आर दर्ज कराई। युवक व युवतियों से पूछताछ की जा रही है।

Next Post

राज्य गठन के बाद अग्निशमन विभाग ने बचाई करोडो से अधिक की संपत्ति

देहरादून: राज्य गठन के बाद वर्ष 2001 से 2022 तक 22 वर्षों में उत्तराखंड में 37254 अग्नि काण्डो में 545 करोड़ 61 लाख 34 हजार 381 रूपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ, वहीं इन अग्निकाण्डो में 2626 करोड़ 68 लाख 89 हजार 633 रूपये की सम्पत्ति को बचाया गया है। […]

You May Like