बदमाशों की गोली से 2 पुलिसकर्मी घायल

News Hindi Samachar
हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज इलाके में बेखौफ बदमाश ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक कर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों पर गोली चलने की घटना से क्षेत्र में दहशत है। घायल पुलिसकर्मियों के नाम पंचम और राजेंद्र हैं। दोनों ही पुलिसकर्मी लक्सर मेन बाजार चौकी में तैनात हैं। घायल पुलिसकर्मियों को लक्सर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। लक्सर मेन बाजार चौकी में तैनात पंचम और राजेंद्र दोनों पुलिसकर्मी लक्सर ब्रिज पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का इशारा किया। इससे पहले पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते बाइक सवारों ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया। गोली चलाकर तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को पास में ही स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि गोली लगने से दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दोनों को हायर सेंटर भेजा गया है। बदमाशों की धर पकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।
Next Post

प्रधानमंत्री आज किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के 1600 करोड़ रुपये करेंगे जारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का शुभारंभ करेंगे। इसका आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) के मेला परिसर में किया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के 1600 करोड़ रुपये जारी करेंगे। इस […]

You May Like