बिना वैध कागजात के दक्षिण भारत जा रहे 10 बांग्लादेशी असम में गिरफ्तार

News Hindi Samachar

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक कथित तौर पर काम करने के लिए चेन्नई जा रहे थे।उन्होंने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि पूर्व में भी ये लोग इसी रास्ते से अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसे थे और दक्षिण भारत में काम करने गए थे।

करीमगंज हैलाकांडी। असम के करीमगंज जिले में पुलिस ने अलग-अलग वाहन तलाशी अभियान के दौरान बिना वैध कागजात के यात्रा करने के मामले में 10 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों और एक संदिग्ध भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अलग-अलग वाहनों के जरिए त्रिपुरा से असम में प्रवेश करने के दौरान इन्हें पकड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक कथित तौर पर काम करने के लिए चेन्नई जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि पूर्व में भी ये लोग इसी रास्ते से अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसे थे और दक्षिण भारत में काम करने गए थे। बाजारीचेरा पुलिस थाने के प्रभारी मनोरंजन सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पिछले 24 घंटे के दौरान सीमावर्ती त्रिपुरा से प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया।

Next Post

महबूबा ने कश्मीरी छात्रों पर कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, इस तरह की दंडात्मक कार्रवाई से कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के युवाओं में अविश्वास की भावना बढ़ेगी। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप हस्तक्षेप करें ताकि इन प्रतिभाशाली युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं हो। श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी […]

You May Like