बुजुर्ग महिला का विडियो हुआ वायरल, सीएम के निर्देश पर वापिस लाने पहुंची पुलिस

News Hindi Samachar

देहरादूनः एक बुजुर्ग महिला जोकि अल्मोड़ा की रहने वाली है। बुजुर्ग महिला कुमाऊंनी में बात करते हुए, मुंबई की सड़क पर घूम रही थी और अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों का नाम भी ले रही थी। महिला का कहना था कि उसका बेटा और बेटी भी अल्मोड़ा में रहते है। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।

सीएम ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो से इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुंबई की सड़क पर घूम रही इस अल्मोड़ा की बुजुर्ग महिला को वापस घर लाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे। अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई गई और उक्त बुजुर्ग महिला को तलाश कर लिया गया है। अब बुजुर्ग को मेडिकल चेकअप कराकर लाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय की ओर से की गई पड़ताल में पता चला कि महिला का नाम हेमा देवी ग्राम कोटियाल तहसील भिकियासैंण अल्मोड़ा है। बताया जा रहा है कि महिला पांच से छह महीने से लापता हैं, जिसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं है।

Next Post

केंद्रीय मंत्री को धमकी मिलने के बाद उनके घर और दफ्तर की बढ़ाई सुरक्षा

नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। आज सुबह 11:30 बजे नागपुर के खामला चौक स्थित नितिन गडकरी के ऑफिस में उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला फोन आया। किसी अज्ञात शख्स ने दो बार फोन कॉल किया. पहली कॉल […]

You May Like