भारी बारिश की आशंका: जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साथ ही आज 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हो चुका है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। जबकि, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, इन दस जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। जबकि, 22 अगस्त से फिर प्रदेशभर में भारी बारिश होने के आसार हैं।

Next Post

कांग्रेस ने सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस वापसी पर, उठाए सवाल

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता सनी देओल के बंगले की ई-नीलामी संबंधी नोटिस को कथित तौर पर वापस लिए जाने को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने सवाल खड़े किए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि आखिर ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला […]

You May Like