भूकंप: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 3.6 तीव्रता के झटके

News Hindi Samachar

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार तड़के 3 बजकर 49 मिनट पर आए भूंकप का केंद्र राजौरी के पहाड़ी इलाकों में था। एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर, 33.33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.20 डिग्री देशांतर पर था।

Next Post

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित परिवार को भेंट किया सहायता राशि के चैक

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में देहरादून जोहड़ी गांव निवासी मीना थापा पत्नी स्व० चंद्रबहादुर थापा को बीते दिनों भारी बरसात से उनके मकान को हुए नुकसान को लेकर मंत्री ने जिला प्रशासन के सहयोग से 11 हजार रूपए की सहायता राशि का चैक भेंट किया। इसके […]

You May Like