मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मत्स्य विभाग की वेबसाइट एवं पोर्टल किया लांच

News Hindi Samachar

देहरादून: विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मत्स्य विभाग की वेबसाइट एवं पोर्टल का उद्घाटन किया।

मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उत्तराखण्ड के पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों को तकनीकी के माध्यम से सरलीकरण की प्रक्रिया से जोड़ा जाए जिससे हमारे किसानों, पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों को अपनी समस्याओं के समाधान पाने में सरलता प्राप्त हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों को आ रही समस्याओं की जानकारी विभाग को प्राप्त हो सकेगी जिसका निराकरण तत्परता से किया जा सकेगा। इस अवसर पर सचिव, पशुपालन, बीवीआरसी पुरूषोत्तम तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

जी-20 को लेकर दिल्ली में हुए कार्यों का जायजा लेंगे दून के अफसर

देहरादून: जी-20 समिट के लिए नई दिल्ली को बिल्कुल नए कलेवर में सजाया और संवारा गया है। दिसंबर में देहरादून में भी धामी सरकार वृहद स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है। ऐसे में तैयारियां बिल्कुल वर्ल्ड क्लास हो, इसके लिए एमडीडीए की एक टीम को दिल्ली भेजने का निर्णय […]

You May Like