मजबूत हुआ भारतीय पासपोर्ट, दुनिया के 57 देशों में मिलेगी वीजा फ्री एंट्री

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने साल 2023 में भारतीय पासपोर्ट का रुतबा बढ़ा है। अब भारतीय लोग बिना वीजा के दुनिया के 57 देशों में जा सकते हैं। यानि इन सभी 57 देशों में भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री मिलेगी। वहीं यदि टॅाप की बात की जाए तो दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट सिंगापुर दर्ज किया गया है। साथ ही जापान पहले स्थान से खिसककर दूसने स्थान पर पहुंच गया है। भारत की यदि बात करें पांच अंक के सुधार के साथ 80 वें स्थान पर पहुंच गया था। पिछले साल भारत का नंबर 85वां था.  आपको बता दें कि सिंगापुर के लोग बिना वीजा के दुनिया के 192 देशों मे एंट्री पा सकेंगे।

नई रैंकिंग आने के बाद अब भारतीय दुनिया के 57 देशों में बिना वीजा के एंट्री कर सकेंगे। वहीं जापान को इस रैंकिंग मे जोरदार झटका लगा है। वह पहले पायदान से खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर के नागरिक जहां दुनिया के 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री पा सकेंगे। वहीं अमेरिकी पासपोर्ट के जरिए आप दुनिया के कुल 184 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं।

वहीं रैंकिंग में यदि सबसे कमजोर पासपोर्ट की बात करें तो अफगानिस्तान का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद इराक व सीरिया का नंबर आता है। साथ ही पाकिस्तान को देखा जाए तो वह दुनिया का चौथा देश हैं जिसका पासपोर्ट बेहद कमजोर है। पाकिस्तानी पासपोर्ट से कुल 33 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। आपको बता दें कि इंडिया का पासपोर्ट भी कुछ सालों पहले काफी कमजोर था। लेकिन पिछले पांच सालों में इंडिया ने काफी मजबूती दिखाई है। जिसके बाद रैंकिंग में 80 वां स्थान मिला है।

Next Post

ICC World Cup में ये भारतीय गेंदबाज कर सकते हैं कमाल, टीम का करेंगे सपना पूरा

नई दिल्ली: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और उसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. उम्मीद करते हैं पिछले वर्ल्ड कप की तरह यह टूर्नामेंट भी धमाकेदार रहेगा. इस बार आईसीसी ने शेड्यूल जारी करने में थोड़ी देरी […]

You May Like