मसूरी बैंड के पास भारी भूस्खलन, हाईवे बंद होने से लगी वाहनों की कतार

News Hindi Samachar

देहरादूनः मसूरी में देर रात भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे 707A बंद हो गया। हाईवे बंद होने से दर्जनों वाहन रास्ते में ही फंसे हैं। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। हाईवे को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाई गई हैं।

आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, दून समेत आठ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट यात्रियों को कैंपटी से लौटाया वहीं, हाईवे बंद होने से देहरादून से कैंपटी तक पहुंचे यात्रियों को पुलिस ने वापस भेज दिया। साथ ही नैनबाग, नौगांव, बड़कोट, यमुनोत्री, पुरोला जाने वाले यात्रियों को भी कैंपटी से वापस भेजा जा रहा है।

Next Post

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान और मुख्यमंत्री धामी ने विद्या समीक्षा केंद्र का किया लोकार्पण

देहरादूनः केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ननूरखेड़ा स्थित विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय के परिसर में विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत विद्या समीक्षा केंद्र सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर शिक्षा व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य नरेश […]

You May Like