महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, आरपीएफ के एएसआई और तीन यात्रियों की मौत

News Hindi Samachar

 मुंबई:  रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर ट्रेन में सवार एक अन्य आरपीएफ जवान तथा तीन यात्रियों की हत्या कर दी। यह ट्रेन जयपुर से मुंबई आ रही थी। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है।

Next Post

पाकिस्तान के खैबर धमाके में 40 की मौत 200 घायल

पाकिस्तान : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में रविवार को एक भीषण धमाका हुआ। इस धमाके में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, धमाके की वजह से अबतक 40 लोगों की मौत हो […]

You May Like