मानसून सत्र: विधानसभा सचिवालय ने तैयारी शुरू

News Hindi Samachar

देहरादून: विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार 600 से ज्यादा सवाल गरमाएंगे. पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से अब तक 597 सवाल मिल चुके हैं. सरकार की ओर से सत्र तय करने के बाद विधानसभा सचिवालय ने तैयारी शुरू कर दी है. 5 सितंबर से 8 सितंबर तक मानसून सत्र देहरादून के विधानसभा भवन में चलेगा. मानसून सत्र में विधायकों के सवालों का जवाब संबंधित विभागों के माध्यम से तैयार किया जा रहा है. चार दिवसीय सत्र में जहां विपक्ष जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से भी पूरी तैयारी के साथ विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए होमवर्क किया जा रहा है.

सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों के 597 प्रश्न प्राप्त हुए हैं. इन सवालों के जवाब तैयार किये जा रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का कहना है कि विधानसभा के मानसून सत्र को बेहतर तरीके से संचालित करने की तैयारी पूरी है. जल्द ही कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सदन की गरिमा बनाने के लिए पक्ष और विपक्ष का सहयोग जरूरी है, ताकि राज्य के विकास और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके. सदन के विधायी कार्यों का एजेंडा अभी सरकार से नहीं मिला है.

Next Post

केंद्र ने उत्तराखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अतिरिक्त आवास आवंटित किए

देहरादून: वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) (पीएमएवाई-जी) के तहत केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को 33,558 अतिरिक्त आवास आवंटित किए गए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से एक आधिकारिक बयान में कहा गया। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी लोगों […]

You May Like