मुख्यमंत्री ने दिवंगत के पिता कुंवर सिंह नेगी से फोन पर की बातए न्याय का दिलाया भरोसा

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दिवंगत किरण नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी से दूरभाष पर वार्ता कर कहा कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू और इस प्रकरण को देख रहीं वकील से बातचीत की गई है। मुख्यमंत्री धामी ने कुंवर सिंह नेगी से कहा कि किरण उत्तराखण्ड की बेटी है, उसको न्याय दिलाने के लिये हम हर संभव प्रयास करेंगे। इस मामले में उत्तराखण्ड सरकार भी आपके साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली आने के दौरान आपसे मुलाकात करेंगे। ऐसे समय में हम सब लोग आपके साथ हैं। इस संबंध में उच्चतम न्यायालय में इस प्रकरण को देख रहीं वकील चारू खन्ना और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू से बात की गई है। न्याय दिलाने में जो भी मदद होगी, वह की जाएगी। किरण के पिता कुंवर सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
Next Post

तीन दिवसीय इंडिया ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ

देहरादून: उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से तीन दिवसीय इंडिया ट्रैवल मार्ट (आईटीएम) का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। आईटीएम 11 से 13 नवंबर तक चलेगा। आईटीएम में देश भर के होटल व्यवसायी शामिल हो रहे हैं। पर्यटन क्षेत्र को एक नई उड़ान देने के लिए एक छत के […]

You May Like