यूपी सीएम के प्रमुख सलाहकार के साथ स्पीकर ने कोटद्वार-नजीबाबबाद रोड का निरीक्षण किया

News Hindi Samachar

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ कोटद्वार – नजीबाबबाद रोड का स्थलीय निरक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रमुख सलाहकार को अवगत कराया की कोटद्वार-नजीबाबाद में उत्तरप्रदेश वन विभाग द्वारा पेड़ कटान का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण सड़क के चैड़ीकरण का कार्य में देरी हो रही है। प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे संबंधित विभाग को निर्देशित कर कार्य को और गति से आगे बढ़ाएंगे जिससे राजमार्ग के चैड़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके।

Next Post

आज का पंचांग, 28 जुलाई 2023

पंचांग- 28 जुलाई 2023 विक्रम संवत – 2080, अनला शक सम्वत – 1945, शोभकृत पूर्णिमांत – श्रावण अमांत – श्रावण तिथि शुक्ल पक्ष दशमी- जुलाई 27 03:48 PM- जुलाई 28 02:51 PM नक्षत्र अनुराधा – जुलाई 28 01:28 AM- जुलाई 29 12:55 AM योग शुक्ल – जुलाई 27 01:38 PM- […]

You May Like