योगी ने सरकार के 4.5 साल रिपोर्ट कार्ड किया पेश: माफियाओं की 1866 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, 36 हजार किसानों का कर्ज किया माफ

News Hindi Samachar

#सीएम योगी ने कहा कि कारोबार की दिशा में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। 36 हजार किसानों का कर्ज माफ किया गया। इसके साथ ही प्रदेश की शासन व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लूट और रेप की घटनाओं में भारी कमी आई है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तैयारियों तेज हैं। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड बताया। सीएम योगी ने कहा कि कारोबार की दिशा में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। 36 हजार किसानों का कर्ज माफ किया गया। इसके साथ ही प्रदेश की शासन व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लूट और रेप की घटनाओं में भारी कमी आई है। साढ़े चार सालों के दौरान प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है। माफियाओं की 1866 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

योगी के वादे

20000 करोड़ रुपये से सीएम कृषि सिंचाई फंड
4 जिलों के समूह में मिल्क प्रोसेसिंग डेयरी
गरीब परिवार की बेटी के लिए 40 हजार रुपये
1 साल में 1.5 लाख पुलिस वालों की भर्ती
समूह 3, समूह 4 की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म
1000 महिला पुलिस अफसरों का जांच दल
3 महिला पुलिस बटालियन, 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट
अवैध पशु कत्लखानों पर पाबंदी
3 साल में हर किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड

Next Post

सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला चुनाव: हरीश रावत

#हरीश रावत के इस बयान के बाद पंजाब में अब नया विवाद शुरू हो गया है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर हैरानी जताई है। जाखड़ ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि रावत […]

You May Like